Lucknow News: फंदे से लटका मिला युवक का शव
लालगंज (रायबरेली)। बाल्हेमऊ मजरे ऐहार गांव में रविवार को एक युवक का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। बिहार प्रांत के नालंदा जिले के रहने वाला अमित कुमार (26) किराए के मकान में रहकर रेल कोच में मजदूरी करता था। सुबह कमरे में पंखे के हुक से गमछे के सहारे उसका शव लटवा मिला। घर में रह रहे अन्य किरायेदारों ने जब देर तक अमित का दरवाजा बंद पाया तो खिड़की से झांककर देखा। शव लटके देख हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। (संवाद)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 19, 2023, 21:35 IST
Lucknow News: फंदे से लटका मिला युवक का शव #DeadBodyOfYoungManFoundHanging #SubahSamachar