Deoria News: फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

देवरिया/गौरीबाजार। क्षेत्र के सिरसिया नंबर तीन गांव के पास निर्माणाधीन मकान में एक युवक का शव मिला। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने एक महिला व एक युवक को हिरासत में ले लिया है। परिजनों का कहना है कि उधार के रूप में दिए गए 400 रुपये मांगने पर आरोपियों ने शनिवार शाम को विवाद किया। इस दौरान उन लोगों ने जानमाल की भी धमकी दी थी। दूसरी ओर घटना के बाद आरोपी के परिजन लापता हैं। सिरसिया नंबर तीन निवासी चंद्रभूषण पांडेय का पुत्र शिवम पांडेय (20) गांव में ही पढ़ाई करता था। शनिवार शाम करीब सात बजे उसकी कहासुनी बगलगीर की पत्नी से हो गई। शिवम ने पड़ोसी की पत्नी को 400 रुपये उधार दिया था। उसने कई बार अपने पैसे के लिए टोका, लेकिन वह रुपये देने से आनाकानी कर रही थी। इसे लेकर जब वह पड़ोसी से शिकायत करने पहुंचा तो उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई। मामला एक-दूसरे को देख लेने तक आ पहुंचा। इसके बाद शिवम महिला के घर से एक साइकिल को उठाकर अपने दरवाजे लेकर चला आया। इसे लेकर फिर कहासुनी हुई और प्रतिभा ने उसे देख लेने की धमकी दी। कहासुनी के बाद शिवम के पिता ने साइकिल उठाकर लाने पर उसे फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि 400 रुपये मुझसे ले लो और साइकिल वापस कर दो। आगे उनसे विवाद मत करना। इसके बाद शिवम नाराजगी व्यक्त करते हुए गांव की तरफ चला गया। देर रात तक वापस नहीं आया तो परिजन उसकी खोज में जुट गए। परिजनों ने मोबाइल पर फोन किया तो वह घर पर ही मिला। इसके बाद बाइक देखी तो वह भी घर पर ही थी। फिर परिजन उसकी खोज किए तो कही नहीं मिला। वे यह सोचकर सो गए कि डांटने पर नाराज होकर किसी मित्र के यहां रुक गया हो गया। इसी बीच रविवार सुबह गांव के बाहर निर्माणाधीन मकान में उसके शव मिलने की सूचना मिली। परिजन मौके पर पहुंचे और देखा कि शव को उसके जैकेट से फंदा बनाकर दीवार के सहारे लटकाया गया है। उसके चेहरे के ऊपर सिर पर जख्म का निशान था। घटनास्थल पर खून के भी छींटे पड़े थे। इसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष डीके मिश्रा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के बयान के आधार पर गांव की महिला व उनके घर रह रहे एक युवक को हिरासत में ले लिया। परिवार के अन्य सदस्य घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष डीके मिश्र ने बताया कि दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 10, 2025, 01:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप #DeoriaNews #SubahSamachar