Jammu: दो आतंकी ठिकानों का खुलासा करने वाले मददगार का मिला शव, बचने के लिए नदी में कूद गया था इम्तियाज
कुलगाम जिले के आदबाल वटू क्षेत्र में रविवार को एक आतंकी मददगार का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान इम्तियाज अहमद नगराय (23) निवासी तंगमार्ग के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने नाले से शव देखने के बाद पुलिस को सूचित किया। पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले पूछताछ के दौरान इम्तियाज ने दो पाकिस्तानी आतंकियों के छिपने के ठिकाने के बारे में जानकारी दी थी। पुलिस से बचने के लिए वह नदी के रास्ते भागने की फिराक में था। उस पर ड्रोन से नजर रखी जा रही थी। अधिकारियों के अनुसार, इम्तियाज तंगमार्ग जंगल में भी आतंकी ठिकाने के बारे में जानता था, जिसे सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मददगार इम्तियाज अहमद नगराय ऊंची जगह से लिए गए एक वीडियो में जंगल में कुछ देर तक घूमने के बाद अचानक चट्टानी नदी में कूदते हुए दिखा है। सूत्रों ने बताया कि वह शनिवार को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 05, 2025, 08:29 IST
Jammu: दो आतंकी ठिकानों का खुलासा करने वाले मददगार का मिला शव, बचने के लिए नदी में कूद गया था इम्तियाज #CityStates #Jammu #PahalgamTerrorAttackNews #PahalgamTerrorAttack #SubahSamachar