Rohtak: बंद मकान के अंदर कुएं में मिला ई-रिक्शा चालक का शव, अभी नहीं हो सकी शिनाख्त

हरियाणा के रोहतक में शहर के छोटूराम चौक पर बंद मकान के अंदर कुएं में एक ई-रिक्शा चालक का शव मिला है। जिसकी उम्र 35 से 40 साल के बीच में है। चार घंटे की जद्दोजहद के बाद शव को बाहर निकाला जा सका, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी है। चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखाई दे रहा है कि युवक 24 दिसंबर की रात को मकान के अंदर जा रहा है। पुलिस के मुताबिक छोटूराम चौक पर एक बंद मकान है। उसके आगे गैराज बनी हुई है। गैराज को पास का दुकानदार स्टोर के तौर पर प्रयोग करता है। सुबह दुकानदार ने देखा कि गैराज के पीछे एक ई-रिक्शा लावारिस हालत में खड़ी थी। नजदीक कुएं के पास जाकर देखा तो पानी में एक 35 वर्षीय युवक का शव उतराता दिखाई दिया। मामले की सूचना आर्यनगर थाने में दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। सबसे पहले चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जांच में पता चला कि 24 दिसंबर की रात को ई-रिक्शा चालक गली से जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस का अनुमान है कि युवक नशे में हो सकता है, जिसकी चलते संतुलन बिगड़ने से कुएं में गिर गया होगा। आर्य नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। दो दिन के अंदर शिनाख्त हो गई तो उसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उसके बाद ही मौत के कारणों से खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामला हादसे का लग रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 00:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak: बंद मकान के अंदर कुएं में मिला ई-रिक्शा चालक का शव, अभी नहीं हो सकी शिनाख्त #CityStates #Rohtak #Haryana #HaryanaNews #RohtakNews #DeadBodyFoundInTheWell #ChhoturamChowk #SubahSamachar