UP: आठ दिन से लापता बरेली के युवक का दिल्ली में मिला शव, दादी-मां का इकलौता सहारा था; हत्या का आरोप

बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र निवासी लकी मखानी (25 वर्ष) की दिल्ली में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। लकी आठ दिन से लापता था, उसका खून से लथपथ शव मिला तो परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम का कराया है। लकी अपनी दादी और मां का इकलौता सहारा था। बदायूं रोड स्थित बीडीए कॉलोनी निवासी ज्योति देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति निहाल चंद्र की चार साल पहले मौत हो चुकी है। घर में वह और उनकी 90 साल की सास रहती हैं। उनका इकलौता बेटा लकी मखानी छह साल से नोएडा व दिल्ली में रहकर नौकरी कर रहा था। करीब छह महीने पहले लकी ने नोएडा सेक्टर-62 स्थित एक निजी कंपनी ज्वाइन की थी। उन्हें बताया गया कि वह पिछले सोमवार को साढ़े 11 बजे ऑफिस से छुट्टी लेकर निकला था, उसके बाद से वह नहीं लौटा। यह भी पढ़ें-Bareilly News:नवाबगंज की चीनी मिल नहीं करेगी गन्ना पेराई, बहेड़ी की केसर मिल पर भी संशय बरकरार लकी के लापता होने के बाद उसकी मां ज्योति देवी ने बताया कि बेटे से आखिरी बार उनकी पिछले मंगलवार को सुबह 11:35 बजे फोन पर बात हुई थी। उसके बाद उसका नंबर भी बंद हो गया। इसके पहले रात में वह अपने दोस्त के साथ पार्टी करने गया था। उसके दोस्त ने बताया कि उसने लकी को हाईवे पर छोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि अनहोनी की आशंका भांपकर उन्होंने नोएडा के सेक्टर-58 थाने में सात नवंबर को लकी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अब उसका रक्तरंजित शव मिला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 11:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: आठ दिन से लापता बरेली के युवक का दिल्ली में मिला शव, दादी-मां का इकलौता सहारा था; हत्या का आरोप #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Police #DeadBody #Crime #SubahSamachar