Balrampur News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
बलरामपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चिकनी मोहल्ले के पास बृहस्पतिवार को रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव क्पिलर संख्या 178/13-14 के पास रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी। प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 11:35 बजे रेलवे की ओर से सूचना प्राप्त हुई थी कि रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया गया। युवक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। (संवाद)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 21:17 IST
Balrampur News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar