Hisar: नहर में झुके पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, अलीगढ़ निवासी योगेश के रूप में हुई पहचान
हरियाणा के हिसार में साउथ बाईपास स्थित सेक्टर-15 के सामुदायिक केंद्र के सामने बालसमंद नहर में झुके एक पेड़ पर रविवार को एक युवक का शव लटकता मिला। पुलिस जांच में युवक की शिनाख्त 24 वर्षीय अलीगढ़ निवासी योगेश के रूप में हुई है। युवक रामपाल का अनुयायी बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। वहीं, परिजनों के आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे किसी राहगीर ने डायल 112 पर कॉल कर नहर पर पेड़ से रस्सी के फंदे में युवक के लटकने की सूचना दी। पुलिस के अनुसार मृतक के गुलाबी शर्ट, काली जैकेट व काली जींस पहन रखी है। नहर में इन दिनों पानी नहीं है। मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला जिस पर योगेश निवासी बल्लभगढ़ एरिया अंकित है। इसके अलावा उसके पास पंजाब नेशनल बैंक की मिलगेट ब्रांच की पास बुक मिली है। बाद में जांच के दौरान पता चला कि मृतक योगेश अलीगढ़ का रहने वाला है और वह रामपाल का अनुयायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 21:59 IST
Hisar: नहर में झुके पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, अलीगढ़ निवासी योगेश के रूप में हुई पहचान #Crime #Hisar #Haryana #HaryanaNews #HisarNews #AligarhNews #DeadBodyOfYouthFoundHangingOnTree #CrimeNews #SubahSamachar