ग्रेटर नोएडा: ईस्टर्न पेरीफेरल फ्लाईओवर के नीचे मिला कंपनीकर्मी का शव, पुलिस जांच में जुटी

ग्रेटर नोएडा के कासना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिला। शव ईस्टर्न पेरीफेरल फ्लाईओवर के नीचे पड़ा था। मृतक कंपनी में काम करता था। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फील्ड यूनिट को भी मौके पर बुलाया गया है। इलाके में घटना से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान अधिराज (32 वर्ष) निवासी जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पुलिस को उसकी जेब से उसका व उसकी पत्नी का आधार कार्ड, पैन कार्ड और दो की-पैड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। वहीं कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ल ने बताया कि प्रथम दृष्टया शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट नहीं पाई गई है। शव करीब दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजन ने पूछताछ में बताया कि व्यक्त कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कंपनी में काम करता था। वहां कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में अकेले किराये के मकान में रहता था। साथ ही शराब पीने का आदि था। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है कि वह फ्लाईओवर के नीचे कैसे पहुंचा और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 19:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ग्रेटर नोएडा: ईस्टर्न पेरीफेरल फ्लाईओवर के नीचे मिला कंपनीकर्मी का शव, पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Noida #GreaterNoida #CrimeNews #NoidaPolice #SubahSamachar