UP News: लखनऊ पहुंचे प्रदेश के शहीद जवानों के पार्थिव शरीर, सिक्किम हादसे में हुआ था निधन

बीते शुक्रवार की सुबह उत्तर सिक्किम में चत्तेन से रवाना होकर थांगू की ओर जा रहे सेना के तीन वाहनों के काफिले में शामिल एक ट्रक जेमा क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में सेना के 13 जवान और तीन जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गए। जिनमें प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी लोकेश कुमार, उन्नाव निवासी श्याम सिंह यादव, एटा निवासी भूपेंद्र सिंह और ललितपुर निवासी चरन सिंह शामिल थे। मुजफ्फनगर के लोकेश कुमार के अलावातीनों शहीद जवानों के पार्थिक शरीर शनिवार की शाम चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। लेकिन एटा निवासी भूपेन्द्र सिंह का पार्थिक शरीर एयरपोर्ट के अन्दर से आगरा के लिए रवाना कर दिया गया। जबकि ललितपुर के चरन सिंह व उन्नाव जिले श्याम सिंह के पार्थिव शरीरों कोजिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार व उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर सिद्धार्थ कुमार ने एयरपोर्ट पहुंचकर भावभीनि श्रद्धांजलि दी। उन्नाव का लाल श्याम सिंह भी शहीद, परिवार का था इकलौता सहारा उन्नाव जिले की हिलौली ब्लॉक के गांव ककरारीखेड़ा-गुलरिहा के मजरे शंकरबक्सखेड़ा के मूल निवासी सुंदरलाल यादव का पुत्र श्याम सिंह यादव (30) सिक्किम में तैनात था। वर्ष-2011 में सेना में सैनिक के पद पर भर्ती हुआ श्याम सिंह बीते आठ दिसम्बर को ही छुट्टियां खत्म होने पर वह वापस ड्यूटी पर सिक्किम गया था। बीते शुक्रवार की देरशाम सिक्किम में हुए सड़क हादसे में श्याम सिंह यादव के शहीद होने की खबर घर पहुंची। सेना में अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल शिव कुमार सिंह यादव ने उन्हें फोन कर श्याम सिंह यादव की शहादत की सूचना दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 20:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: लखनऊ पहुंचे प्रदेश के शहीद जवानों के पार्थिव शरीर, सिक्किम हादसे में हुआ था निधन #CityStates #Lucknow #LucknowHindiNewsLiveToday #HeroLokeshMartyredInSikkimAccident #सेनाकेजवान #यूपीन्यूज #शहीदजवान #सिक्किमहादसा #सिक्किम #सेनानायकलोकेशसहरावत #लोकेशसहरावत #शहादत #शहीद #SikkimAccident #उन्नावनिवासीश्यामसिंहयादव #एटानिवासीभूपेंद्रसिंह #ललितपुरनिवासीचरनसिंह #SubahSamachar