कैसे हुई ड्राइवर-कंडेक्टर की मौत: केबिन में मिली लाशें, पास में थीं बोतलें; ठंड में शराब की जगह मेथनॉल पी गए?
बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर फरीदपुर टोल प्लाजा के पास गुरुवार देर रात एक टैंकर के केबिन में चालक और कंडक्टर अचेत अवस्था में मिले। सूचना पर आई पुलिस ने दोनों को केविन से निकाल कर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 16:08 IST
कैसे हुई ड्राइवर-कंडेक्टर की मौत: केबिन में मिली लाशें, पास में थीं बोतलें; ठंड में शराब की जगह मेथनॉल पी गए? #CityStates #Bareilly #UpPolice #CrimeInUp #SubahSamachar
