कॉमेडी-इमोशन का जबरदस्त तड़का लेकर आए अजय देवगन, 'दे दे प्यार दे 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज

फैंस का इंतजार अब खत्म हुआ। अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म पहले ही अपने टीजर और स्टारकास्ट को लेकर जबरदस्त चर्चा में थी। अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। तलाकशुदा आदमी के प्यार में पड़ीं रकुल! ट्रेलर की शुरुआत शादी के लिए लड़का देखने के लिए होती है। रकुलप्रीत अपने पिता (आर माधवन) और मां (गौतमी कपूर) से अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बात करती हैं। साथ ही बताता हैं कि उसकी उम्र ज्यादा है और वह तलाकशुदा है। माता-पिता कहते हैं, 'उम्र तो बस नंबर है। लड़के को बुलाओ'। बातचीत का सिलसिला शुरू होता है और फिर कई और बातें निकलकर आती हैं। लड़के (अजय देवगन) को दाल पसंद नहीं हैं। उम्र कितनी है इसका खुलासा नहीं हो पाता है। ट्रेलर काफी मजेदार है, जिसमें इमोशंस के साथ कॉमेडी का तड़का है। अजय देवगन और रकुल प्रीत की वापसी फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह अपने पुराने किरदारों, आशीष और आयशा के रूप में लौटे हैं। 2019 में आई पहली फिल्म 'दे दे प्यार दे' ने दर्शकों को खूब हंसाया और दिल छू लिया था। अब इसका दूसरा पार्ट भी उसी मस्ती, रोमांस और फैमिली ड्रामे के डबल डोज का वादा कर रहा है। यह खबर भी पढ़ें:मैंने 500 रुपये में काम किया, इस एक्टर संग किस सीन के लिए नहीं मिला पैसा; फराह खान ने सुनाए अनसुने किस्से ट्रेलर में कॉमेडी-इमोशन का तड़का ट्रेलर में जहां एक तरफ मजेदार पंचलाइन्स हैं, वहीं दूसरी ओर इमोशनल पलों की झलक भी देखने को मिलती है। फिल्म की नई स्टारकास्ट इस बार फिल्म में कई नए चेहरे भी जुड़े हैं। आर. माधवन, मीजान जाफरी, गौतमी कपूर और इशिता दत्ता जैसे कलाकारों की एंट्री ने फिल्म में नई जान डाल दी है। साथ ही, जावेद जाफरी भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि माधवन और अजय देवगन के बीच के कॉमिक सीन फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी साबित होंगे। फिल्म की कहानी में क्या है खास दे दे प्यार दे 2 की कहानी वहीं से आगे बढ़ती है जहां पिछली फिल्म खत्म हुई थी। अब जब आशीष, आयशा के परिवार के बीच कदम रखता है, तो रिश्तों की उलझनें और हंसी का तड़का दोनों ही बढ़ जाते हैं। क्या उम्र का फर्क एक बार फिर उनके प्यार की राह में मुश्किल बनेगा या इस बार परिवार सबको स्वीकार कर लेगा यही सवाल फिल्म का मूल भाव है। फिल्म की रिलीज डेट निर्माताओं ने ट्रेलर लॉन्च के साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। 'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और लव फिल्म्स के बैनर तले हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 12:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कॉमेडी-इमोशन का जबरदस्त तड़का लेकर आए अजय देवगन, 'दे दे प्यार दे 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज #Bollywood #Entertainment #National #DeDePyaarDe2 #AjayDevgn #RakulPreetSingh #RMadhavan #JavedJaaferi #AnshulSharma #LuvFilms #SubahSamachar