Una News: डीडीएम स्कूल की टीम ने जीता वॉलीबाल फाइनल
संवाद न्यूज एजेंसीदौलतपुर चौक (ऊना)। क्षेत्र के साईं स्पोर्ट्स क्लब डंगोह खास की ओर से आयोजित अंडर-14 और अंडर-17 वॉलीबाल प्रतियोगिता का रविवार को जिला परिषद सदस्य सुशील कालिया ने शुभारंभ किया। इसमें क्षेत्र की कुल 15 टीमों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय दिया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय किया और उन्हें निष्पक्ष खेल खेलने की प्रेरणा दी। अंडर-14 वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में शौर्य क्लब और डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच हुए कड़े मुकाबले में डीडीएम स्कूल की टीम ने बेहतरीन तालमेल और रणनीति का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की तथा विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, शौर्य क्लब की टीम उपविजेता रही। विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। उन्होंने साईं स्पोर्ट्स क्लब की सराहना करते हुए कहा कि क्लब की ओर से युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने का यह सराहनीय प्रयास है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 17:22 IST
Una News: डीडीएम स्कूल की टीम ने जीता वॉलीबाल फाइनल #DDMSchoolTeamWonTheVolleyballFinal #SubahSamachar
