DCW vs RCB Live Score: दिल्ली को चार झटके, आरसीबी के गेंदबाज बरपा रहे कहर; स्कोर 30 के पार

महिला प्रीमियर लीग का 11वां मुकाबला आज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी की नजरें जीत के साथ खुद को अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार रखने पर हैं। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दिल्ली की पारी जारी दिल्ली को शुरुआती दो झटके लॉरेन बेल ने दिए हैं। उन्होंने लिजेल ली और एल. वोलवार्ड्ट को पवेलियन भेजा। इसके बाद जेमिमा और मारिजन कप को सायली सतघरे ने अपना शिकार बनाया। फिलहाल क्रीज पर शेफाली वर्मा और निकी प्रसाद क्रीज पर मौजूद हैं। आरसीबी ने जीता टॉस, गेंदबाजी चुनी आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।कप्तान स्मृति मंधाना ने बताया कि टीम में तीन बदलाव हैं। उन्होंने कहा लिंसी स्मिथ की जगह जॉर्जिया वॉल, प्रेमा रावत की जगह दयालन हेमलता और अरुंधति रेड्डी की जगह सायली सतघरे को मौका मिला है।वहीं, दिल्ली की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा कि उनकी टीम में एक बदलाव है। चिनेले हेनरी चोट के कारण बाहर गई हैं। उनकी जगह लकी हेमिल्टन आई हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नाइक, नादिन डी क्लार्क, राधा यादव, प्रेमा रावत, श्रेयंका पाटिल, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल। दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), एल. वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजान कप, लुसी हैमिल्टन, स्नेह राणा, निकी प्रसाद, मीनू मणि, नंदनी शर्मा, श्री चरणी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 18:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




DCW vs RCB Live Score: दिल्ली को चार झटके, आरसीबी के गेंदबाज बरपा रहे कहर; स्कोर 30 के पार #CricketNews #National #DcwVsRcbLiveScore #Wpl2026 #DcwVsRcb #DcwVsRcbWomenLiveCricket #DcwVsRcbWomenLive #SubahSamachar