Jalandhar News: पंजाब में दिन का पारा गिरा, लुधियाना में 500, अमृतसर में 600 मीटर रही दृश्यता
अमर उजाला ब्यूरोपटियाला। पंजाब में वीरवार को अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अमृतसर व पटियाला का पारा सामान्य के नीचे दर्ज किया गया। बीते कुछ दिनों की तरह आज भी पंजाब में कुछ जगहों पर हल्का कोहरा पड़ा। इससे सुबह के समय लुधियाना में दृश्यता 500 मीटर, अमृतसर में 600 मीटर और पटियाला में 1500 मीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पंजाब में आने वाले छह दिनों में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहने की संभावना जताई है। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। लेकिन लुधियाना, पटियाला व बठिंडा का न्यूनतम पारा सामान्य के नीचे दर्ज किया गया। सबसे कम 7 डिग्री का न्यूनतम पारा फरीदकोट का दर्ज किया गया।पंजाब में सबसे अधिक 31.3 डिग्री का पारा मानसा का दर्ज किया गया। अमृतसर का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री (सामान्य से 1.7 डिग्री नीचे), लुधियाना का 27.0 डिग्री, पटियाला का 27.0 डिग्री (सामान्य से 0.2 डिग्री नीचे), पठानकोट का 26.0 डिग्री, बठिंडा का 28.8 डिग्री, फिरोजपुर का 26.1 डिग्री और रूपनगर का 26.0 डिग्री दर्ज किया गया। अमृतसर का न्यूनतम पारा 10.0 डिग्री, लुधियाना का 9.4 डिग्री (सामान्य से 0.7 डिग्री नीचे), पटियाला का 9.6 डिग्री (सामान्य से 1.2 डिग्री नीचे ), पठानकोट का 9.5 डिग्री, बठिंडा का 8.6 डिग्री (सामान्य से 0.4 डिग्री नीचे ), गुरदासपुर का 9.0 डिग्री, रूपनगर का 10.3 ड़िग्री और होशियारपुर का 10.1 डिग्री दर्ज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 18:51 IST
Jalandhar News: पंजाब में दिन का पारा गिरा, लुधियाना में 500, अमृतसर में 600 मीटर रही दृश्यता #DaytimeTemperatureDropsInPunjab #VisibilityDropsTo500MetresInLudhianaAnd600MetresInAmritsar #SubahSamachar
