UP Weather: सोनभद्र में 14 दिन में दूसरी बार दिन का पारा सबसे नीचे, सूर्य के दर्शन को तरसे लोग; कंपकंपाया बदन

UP Weather News: दो दिन तक दिन में अच्छी धूप खिलने के बाद शनिवार को मौसम ऐसा पलटा कि लोग सूरज के दर्शन को भी तरस गए। इस सीजन में यह दूसरी बार था, जब दिन का तापमान 16 डिग्री से ऊपर नहीं बढ़ा। पूरे दिन में धूप भी नहीं निकली। पिछले 48 घंटे में सात डिग्री तापमान में गिरावट आने से लोग ठंड से ठिठुरते रहे। गलन और शीतलहर ने बेहाल किया। अवकाश होने की वजह से बाजार में चहल-पहल कम रहीं। शाम ढलने के साथ ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। मौसम विज्ञान केंद्र चुर्क के प्रेक्षक राजन सिंह ने बताया कि शनिवार को न्यूनतम पारा 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम पारा 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 23:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Weather: सोनभद्र में 14 दिन में दूसरी बार दिन का पारा सबसे नीचे, सूर्य के दर्शन को तरसे लोग; कंपकंपाया बदन #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #UpWeatherNews #SonbhadraNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #SubahSamachar