Panipat News: इंटर स्कूल प्रतियोगिता में दयाल सिंह स्कूल ने जीती ओवरऑल ट्राफी

इसराना। जीयू (गीता यूनिवर्सिटी) नौल्था में सोमवार को अग्रस 18वें नेशनल इंटर स्कूल ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग, डेकलामेशन व साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश समेत उत्तर प्रदेश व दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों की 150 से ज्यादा टीमों के हजारों छात्रों ने चार मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दयाल सिंह स्कूल पानीपत की टीम ओवरऑल ट्रॉफी व 21 हजार रुपये देकर सम्मानित किया।मुख्यातिथि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के चेयरमैन प्रदीप मित्तल व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को महाराजा अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलकर आपसी भाईचारा व सौहार्द कायम करने का आह्वान किया। जीयू के चांसलर एसपी बंसल ने कहा कि हर बच्चा प्रतिभा का धनी होता है। उनकी प्रतिभा निखारने के लिए कार्यक्रम किया गया है। वहीं समाजसेवी हरपाल ढांडा, गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार के पूर्व वीसी डाॅ. आरएस शर्मा व प्रो चांसलर निशांत बंसल ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। इससे पहले अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर चेयरपर्सन गीता बंसल, मानवी बंसल, प्रो चांसलर अंकुश बंसल, नेहा बंसल, शिवकुमार मित्तल, नीरज सिंगला, अशोक गर्ग, भूपेश अग्रवाल, सत्यनारायण, नरोत्तम अग्रवाल, गोपाल तायल, नीरज गोयल, परवीन गुप्ता, ईश्वर गोयल, रविंद्र सैनी, संदीप जिंदल, संजय सिंगला व सुरेंद्र अग्रवाल उपस्थित रहे।बॉक्सये रहे परिणाम प्रतियोगिता में ओवरऑल ट्रॉफी पानीपत के दयाल सिंह स्कूल ने जीती। समूह नृत्य में ओम पब्लिक स्कूल गोहाना ने प्रथम, अलवासिया विद्या पीठ भिवानी ने द्वितीय और एसए जैन सीनियर मॉडल स्कूल अंबाला ने तृतीय स्थान पाया। डेकलामेशन में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पानीपत प्रथम, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल पानीपत व जेपीएस एकेडमी असंध ने संयुक्त रूप से द्वितीय और डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल सोनीपत व ओम पब्लिक स्कूल गोहाना की टीम ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पाया। साइंस एग्जीबिशन में ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल गन्नौर ने प्रथम, डीएवी सेंचुरी स्कूल पानीपत ने द्वितीय और दयाल सिंह स्कूल पानीपत ने तृतीय स्थान हासिल किया। समूह गायन में प्रताप पब्लिक स्कूल करनाल ने प्रथम, एमसीडी पब्लिक स्कूल पानीपत ने द्वितीय और जेपीएस एकेडमी असंध व दयाल सिंह पब्लिक स्कूल पानीपत ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 02:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: इंटर स्कूल प्रतियोगिता में दयाल सिंह स्कूल ने जीती ओवरऑल ट्राफी #DayalSinghSchoolWonOverallTrophyInInterSchoolCompetition #SubahSamachar