WEF 2026 Davos LIVE: दावोस में अमेरिकी सितारे के सरगम से शुभारंभ; पाकिस्तानी PM और सेना के गठजोड़ का हुआ विरोध
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के संस्थापक और पूर्व चेयरमैन क्लाउस श्वाब ने दावोस में होने वाली 56वीं वार्षिक बैठक से पहले समाज की बुनियादी नींव कमजोर पड़ने को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक संकटों के बीच दुनिया में सच और भरोसे की कमी है, जिसके बिना सामूहिक समाधान संभव नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा संदेश में श्वाब ने कहा कि सच के बिना साझा वास्तविकता खत्म हो जाती है और भरोसे के बिना मिलकर कार्रवाई की क्षमता कमजोर पड़ जाती है। उन्होंने संवाद और एक-दूसरे को सुनने को समाधान की कुंजी बताया। Our societies face a decline of truth and trust. Without truth, we lose a shared reality; without trust, we lose our capacity to act together. pic.twitter.com/DR7DdWXUJp — Klaus Schwab (@ProfKlausSchwab) January 17, 2026 गौरतलब है कि डब्लूईएफ की 56वीं वार्षिक बैठक 19 से 23 जनवरी 2026 के बीच दावोस में होगी, जिसमें 130 से ज्यादा देशों के करीब 3,000 वैश्विक नेता हिस्सा लेंगे। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब दुनिया भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक अनिश्चितता और तेज तकनीकी बदलाव के दौर से गुजर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 11:35 IST
WEF 2026 Davos LIVE: दावोस में अमेरिकी सितारे के सरगम से शुभारंभ; पाकिस्तानी PM और सेना के गठजोड़ का हुआ विरोध #BusinessDiary #National #WorldEconomicForum #Switzerland #Davos #SubahSamachar
