यूपी में फीस के लिए उत्पीड़न: आखिरी सांस तक दर्द बयां करता रहा छात्र, वीडियो में दम तोड़ने से पहले बताई स्टोरी
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना के डीएबी डिग्री कॉलेज में फीस को लेकर प्रताड़ित किए जाने पर आत्मदाह करने वाले छात्र उज्ज्वल राणा (20) ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। आक्रोशित लोगों द्वारा हंगामा-प्रदर्शन करने पर पुलिस-प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा। कॉलेज के प्रबंधक, प्राचार्य, पीटीआई के अलावा दरोगा और दो सिपाहियों के खिलाफ धमकी और गाली-गलौज की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय वर्मा को बुलाकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई के आदेश दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 08:24 IST
यूपी में फीस के लिए उत्पीड़न: आखिरी सांस तक दर्द बयां करता रहा छात्र, वीडियो में दम तोड़ने से पहले बताई स्टोरी #CityStates #Meerut #Muzaffarnagar #UttarPradesh #MuzaffarnagarSuicide #SubahSamachar
