Dausa: 70 लाख की लागत से तैयार हुआ दौसा का एस. पी. ऑफिस, मेहंदीपुर बालाजी के महंत ने किया उद्घाटन
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज और जयपुर रेंज के आईजी राघवेंद्र सुहासा ने दौसा के नए बने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन किया। करीब 70 लाख रुपये की लागत से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा निर्मित यह दो मंजिला भवन आधुनिक पुलिसिंग सुविधाओं से लैस है। उद्घाटन के बाद महंत और अधिकारियों ने भवन का विस्तृत अवलोकन किया। 'लगातार काम कर रहा ट्रस्ट' महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने कहा कि बालाजी महाराज की प्रेरणा से ट्रस्ट हमेशा सेवा कार्यों में संलग्न रहता है और आगे भी सेवा कार्य जारी रहेगा। उन्होंने कहा, "यदि देने वाले का मन अच्छा है तो लेने वाले का भाव भी सही होना चाहिए।" उन्होंने उल्लेख किया कि पहले ट्रस्ट द्वारा दौसा में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के लिए आधुनिक मशीनें लगाई गई थीं, जिससे बेजुबान पशुओं को उचित इलाज मिल रहा है। 'पुलिस किसी एक जाति या धर्म के लिए नहीं' महंत ने यह भी कहा कि पुलिस किसी एक जाति या धर्म के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए काम करती है। किसी प्रकार का सहयोग देने से पुलिस किसी की नहीं हो जाती। पुलिस सबके दुख में काम आती है। आज कोई भी पीड़ा होती है, तो सबसे पहले पुलिस के पास ही गुहार जाती है। इसलिए पुलिस की सुविधाओं पर भी ध्यान देना आवश्यक है। सरकार यह सब कर सकती है, लेकिन भामाशाह और जनता को भी सेवा देने और सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। बालाजी ट्रस्ट जनकल्याण के कार्यों में हमेशा अग्रणी रहेगा। ये भी पढ़ें:भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा: पैदल तीर्थयात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को मिनी ट्रक ने कुचला 'आधुनिक पुलिसिंग सुविधाओं का होना बेहद आवश्यक' इस मौके पर आईजी राघवेंद्र सुहासा ने कहा कि अपराध के बदलते स्वरूप के अनुसार आधुनिक पुलिसिंग सुविधाओं का होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने महंत का एसपी कार्यालय के नए भवन निर्माण में सहयोग के लिए आभार जताया। आईजी ने कहा कि अपराध की रोकथाम और न्याय व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तत्परता से कार्य करती रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 10:17 IST
Dausa: 70 लाख की लागत से तैयार हुआ दौसा का एस. पी. ऑफिस, मेहंदीपुर बालाजी के महंत ने किया उद्घाटन #CityStates #Dausa #Rajasthan #दौसापुलिसअधीक्षककार्यालय #कॉन्फ्रेंसहॉल #मेहंदीपुरबालाजीमंदिरट्रस्ट #महंतडॉ.नरेशपुरीमहाराज #आईजीराघवेंद्रसुहासा #OfficeOfTheSuperintendentOfPolice #ConferenceHall #MehandipurBalajiTempleTrust #MahantDr.NareshpuriMaharaj #SubahSamachar
