Rajasthan News: धौलपुर रिश्वतकांड की आंच दौसा तक, नगर परिषद कमिश्नर के आवास पर एसीबी की छापेमारी; मचा हड़कंप

धौलपुर नगर परिषद में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई के मामले में एसीबी की टीम ने दौसा में भी छापेमारी की। दौसा एसीबी के डिप्टी एसपी नवल किशोर मीणा के निर्देशन में इंस्पेक्टर रमेश चंद की टीम ने नगर परिषद कमिश्नर अशोक शर्मा के दौसा स्थित आवास की तलाशी ली। इस दौरान टीम ने परिजनों से पूछताछ भी की। अचानक हुई कार्रवाई से परिजन भी चौंक गए। छापेमारी के दौरान मकान का गेट बंद कर बाहरी लोगों की आवाजाही रोक दी गई। 3 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी एसीबी की टीम ने धौलपुर नगर परिषद कमिश्नर अशोक शर्मा, एईएन प्रिया झा सहित पाँच लोगों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। क्लर्क नीरज, कैशियर भरत और कमिश्नर का ड्राइवर देवेंद्र भी इसमें शामिल पाए गए। इन लोगों ने एक ठेकेदार से बकाया भुगतान दिलाने के नाम पर 3 लाख 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। ये भी पढ़ें-Rajasthan News: पांच दरिंदों ने लूटी नाबालिग की अस्मत,अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग; गर्भवती हुई तो खुली पोल अधिकारियों और कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा शिकायत मिलने पर भरतपुर एसीबी की टीम ने कार्रवाई कर अधिकारियों और कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा। पकड़े गए सभी आरोपी ठेकेदार से जलभराव की निकासी का काम कराने के बाद भुगतान दिलाने के बदले रिश्वत मांग रहे थे। फिलहाल एसीबी कमिश्नर अशोक शर्मा से पूछताछ कर रही है। ये भी पढ़ें-Politics: राजस्थान में जासूसी विपक्ष की 'प्रेमिका', सत्ता मिलते ही सब भूले, कब किस पर लगे आरोप नया विवाद क्या

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 21:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: धौलपुर रिश्वतकांड की आंच दौसा तक, नगर परिषद कमिश्नर के आवास पर एसीबी की छापेमारी; मचा हड़कंप #CityStates #Dausa #Rajasthan #RajasthanNews #DausaNews #Rishwat #SubahSamachar