Kangra News: दौलतपुर-जलाड़ी पेयजल याेजना टेस्टिंग के लिए तैयार

कांगड़ा। विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुर-जलाड़ी में पाैने 18 कराेड़ रुपये से बन रही पेयजल याेजना टेस्टिंग के लिए तैयार हाे गई है। यह बात शुक्रवार काे एपीएमसी जिला कांगड़ा के अध्यक्ष नीशु माेंगरा ने योजना का जायजा लेने के बाद कही। उन्हाेंने बताया कि इस याेजना से लगभग 20 हजार से ज्यादा आबादी को पेयजल सुविधा मिलेगी। इसके तहत कुछ क्षेत्र ऐसे भी कवर होंगे, जहां पहली बार पानी पहुंचेगा। उन्हाेंने अधिकारियों से बात करने के पश्चात बताया कि अब जल्द ही इस योजना की टेस्टिंग शुरू होगी। सब ठीक रहा तो दो सप्ताह के भीतर इस याेजना को शुरू कर दिया जाएगा। योजना के तहत छोटे-बड़े कुल 20 वाटर टैंक इस स्कीम के तहत बनाए गए हैं। इनमें धमेड़ में 40 हजार लीटर क्षमता का वाटर टैंक बना है। इसी तरह गजरेहड़ में दो लाख 30 हजार लीटर क्षमता का वाटर टैंक तैयार है। लखदाता में 6 लाख 10 हजार लीटर क्षमता का वाटर टैंक बना है। 20 और 30 हजार लीटर क्षमता के कई टैंक बने हैं और इस याेजना का अंतिम टैंक समेला में बना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: दौलतपुर-जलाड़ी पेयजल याेजना टेस्टिंग के लिए तैयार #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar