Meerut News: गाजियाबाद के ध्यानार्थ वाद-विवाद प्रतियोगिता में गाजियाबाद की बेटियों ने मारी बाजी
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में नारी सशक्तीकरण पर हुई मंडल स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगितामरियम और खुशी रही प्रथममेरठ। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में बुधवार को डॉ. संपूर्णा नंद मंडल स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका विषय नारी सशक्तीकरण एक भ्रम अथवा यथार्थ रहा। । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विजय नगर गाजियाबाद की मरियम व खुशी यादव ने हासिल किया। द्वितीय स्थान आर्य कन्या इंटर कॉलेज हापुड़ की अर्पिता व माही को मिला।इसमें मंडल के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने पक्ष-विपक्ष में तर्कपूर्ण विचार रखकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक नवीन कुमार सिरोही ने विजेताओं को प्रमाणपत्र वितरित किए। निर्णायक मंडल में प्रो. उषा सहाननी, प्रो. आरसी सिंह व डॉ. डीएन यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. नारायण शरण, प्रधानाचार्य उपेंद्र सिंह व उप प्रधानाचार्य प्रशांत चौधरी की मौजूदगी में संपन्न हुआ। आयोजन में विकास कुमार, ताजीम रिजवी, दीपिका मालिक व कनक भारती का विशेष योगदान रहा। अंत में प्रधानाचार्य उपेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों व सहयोगियों के प्रति आभार जताया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 20:54 IST
Meerut News: गाजियाबाद के ध्यानार्थ वाद-विवाद प्रतियोगिता में गाजियाबाद की बेटियों ने मारी बाजी #DaughtersOfGhaziabadWonTheDebateCompetition #SubahSamachar
