Hamirpur News: 21 छात्रवृत्तियों के लिए तीसरी बार बढ़ाई आवेदन के लिए तिथि

केंद्र और राज्य सरकार की ओर से प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए संचालित की गई 21 विभिन्न छात्रवृत्तियों की आवेदन तिथि तीसरी बार 21 जनवरी तक बढ़ गई है। किसी कारण छात्रवृत्ति फार्म न भर पाने वाले पात्र विद्यार्थी 21 जनवरी तक स्कूलों में ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्तियों के लिए पहले शिक्षा विभाग की ओर से 31 अक्तूबर फिर 31 दिसंबर तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। कई विद्यार्थी इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए। कई विद्यार्थियों ने नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्तियों के लिए गलत आय प्रमाण भर दिए थे। इन गलतियों को दूर करने और आवेदन से वंचित विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शिक्षा विभाग की ओर से छात्रवृत्तियों की तिथि तीसरी बार बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थी 21 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 17 फरवरी तक स्कूल स्तर पर शिक्षक विद्यार्थियों छात्रवृत्ति दस्तावेजों की जांच करेंगे। इसके बाद जिला, राज्य स्तर पर छात्रवृत्ति दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया पूर्ण होगी। विभिन्न छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन तिथि 21 जनवरी तक बढ़ गई है। जिलाभर के स्कूल प्रमुखों को विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति फार्म भरवाने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ताकि पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति दस्तावेजों का लाभ ले सकें। -बीडी शर्मा उच्च शिक्षा उपनिदेशक, हमीरपुर। इन छात्रवृत्तियों की बढ़ी है आवेदन तिथि केंद्र की ओर से संचालित अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संचालित पीएम यशस्वी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, केंद्र सरकार की ओर से एससी और एसटी विद्यार्थियों के लिए संचालित प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, नौवीं, दसवीं कक्षा के ओबीसी विद्यार्थियों के लिए संचालित पीएम यशस्वी प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, आर्थिक रूप से कमजोर, दुर्गम क्षेत्रों के विद्यार्थियों के संचालित पीएम यशस्वी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, महार्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना, कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना, इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति योजना, ठाकुर सेन नेगी उत्कृ ष्ट छात्रवृत्ति योजना, स्वामी विवेकानंद उत्कृ ष्ट छात्रवृत्ति योजना, डॉ. बीआर अंबेदकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना, ओबीसी विद्यार्थियों के लिए संचालित डॉ. बीआर अंबेदकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना, सैनिक स्कूल छात्रवृत्ति योजना, डिग्री स्तर के लिए तकनीकी शिक्षा छात्रवृत्ति योजना, नौवीं, दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पीएम यशस्वी प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 17:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur News: 21 छात्रवृत्तियों के लिए तीसरी बार बढ़ाई आवेदन के लिए तिथि #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Scholarships #ScholarshipsHimachal #ScholarshipsDateExtended #ScholarshipsDatesHimachal #StudentsScholarshipsDate #SubahSamachar