Noida News: वेब सीरीज देखकर कंपनी का डाटा किया था चोरी, गिरफ्तार
वेब सीरीज देखकर कंपनी का डाटा किया था चोरी, गिरफ्तार- साइबर थाने की पुलिस ने आरोपी को पकड़ा माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। वेब सीरीज देखकर मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी का डाटा चोरी करने वाले आरोपी को साइबर थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ डेढ़ माह पहले कंपनी प्रबंधन की तरफ से साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल, फर्जी दस्तावेज व विजिटिंग कार्ड बरामद किया है। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि द्वारका दिल्ली निवासी जसविंदर सिंह अहलूवालिया ने 18 जून को साइबर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को बताया था कि सेक्टर-60 में अग्रवाल मूवर्स एंड पैकर्स के नाम से कंपनी का कार्यालय है। वह कंपनी के समूह अध्यक्ष और सीईओ हैं। उनका कंपनी प्रबंधन एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक लॉजिस्टिक्स संगठन है, जो देशभर के ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। इनमें वरिष्ठ नौकरशाह, रक्षा कर्मी, न्यायाधीश, राजनयिक और प्रमुख नागरिक शामिल हैं। उन्होंने कंपनी से डाटा चुराने की शिकायत की थी और बताया था कि डाटा का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस मामले की जांच के बाद साइबर थाने की टीम ने बृहस्पतिवार को हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर निवासी हवा सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व में एपीएमएल कंपनी में कार्य करता था। बाद में खुद का पैकर्स एंड मूवर्स का कार्य करने लगा। आरोपी ने वेब सीरीज देखकर कंपनी का डाटा चुराने का तरीका सीखा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 21:35 IST
Noida News: वेब सीरीज देखकर कंपनी का डाटा किया था चोरी, गिरफ्तार #DataStolenACompany #SubahSamachar