Azamgarh: मारपीट के केस से नाम हटाने को दरोगा ने लिए हजारों रुपए, अब लेने के देने पड़ गए

यूपी के आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाने पर तैनात एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दरोगा एक दुकानदार से रुपये लेते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि मारपीट के केस से नाम हटाने के लिए दरोगा ने बतौर रिश्वत हजारों रुपये लिए। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कंधरापुर कस्बे का बताया जा रहा है। भूमि विवाद को लेकर बीते दिनों कस्बे में मारपीट हुई थी। दरोगा के रुपये देने वाला दुकानदार इस मारपीट में आरोपी है। इस मामले की विवेचना कंधरापुर थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर धर्मराज यादव को दी गई है। दरोगा आरोपी व्यापारी के मकान में रहते भी हैं। दरोगा पर लटकी कार्रवाई की तलवार आरोप है कि विवेचना में व्यापारी का नाम हटाने को लेकर दरोगा ने उससे रुपये की मांग की थी। दुकानदार ने भी रुपए दे दिए। हालांकि इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 16:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh: मारपीट के केस से नाम हटाने को दरोगा ने लिए हजारों रुपए, अब लेने के देने पड़ गए #CityStates #Azamgarh #UttarPradesh #AzamgarhNews #AzamgarhPolice #AzamgarhSp #KandrapurPoliceStation #SubahSamachar