Hamirpur (Himachal) News: शाम को छाया अंधेरा, तेज हवा के साथ बारिश शुरू

हमीरपुर। मौसम के करवट बदलते ही शाम को जिला मुख्यालय सहित अन्य जगह बारिश शुरू हो गई। शाम करीब छह बजे हमीरपुर शहर में अंधेरा छा गया। वाहन चालकों को लाइट का सहारा लेना पड़ा। बादलों की गड़गड़ाहट और कड़कती बिजली के साथ बारिश ने दस्तक दे दी। तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिल गई। वीरवार को सुबह से ही आकाश में बादल छाए रहे। धूप न निकलने के कारण उमस भरी गर्मी से लोग परेशान भी हुए लेकिन शाम होते ही बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच जाहू सहित अन्य क्षेत्रों में अंधड़ और ओलावृष्टि हुई, जिस कारण गेहूं की फसल भीग गई। जिला में लगभग 27 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की फसल तैयार होती है। कई जगह गेहूं की कटाई का कार्य समाप्त हो गया है लेकिन कई जगह कटाई जारी है। उधर कृषि विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक शशि पाल ने कहा कि गेहूं की कटाई का कार्य जारी है। कई जगह किसानों ने कार्य पूरा कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 23:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: शाम को छाया अंधेरा, तेज हवा के साथ बारिश शुरू #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar