UP News: 'सपा के पीडीए पाठशाला का काला सच...', भाजपा ने पोस्टर लगाकर लिखा- अखिलेश यादव माफी मांगें

राजधानी लखनऊ में भाजपा ने पोस्टर लगाकर एक बार फिर सपा को घेरा है। सपा द्वारा चलाई जा रही पीडीए पाठशाला को लेकर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं। पोस्टर भाजपा एमएलसी एवं प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश की तरफ से लगाया गया है। इसमें लिखा कि 'सपा के पीडीए पाठशाला का काला सच'। पीडीए पाठशाला में A फॉर- अखिलेश और D फॉर- डिंपल पढ़ाया जा रहा है। इस पर भाजपा ने सपा से माफी मांगने की मांग की। लिखा कि प्रदेश का कौन अभिभावक अपने बच्चों को यह पढ़ाना चाहता है सपा मुखिया अखिलेश यादव को इस पर माफी मांगनी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 14:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: 'सपा के पीडीए पाठशाला का काला सच...', भाजपा ने पोस्टर लगाकर लिखा- अखिलेश यादव माफी मांगें #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #HindiNews #PoliticsNews #UpPoliticsNewsToday #UpTodayNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar