Roorkee News: वसंतकालीन गन्ना बुआई से पहले गोदाम में पहुंचेगी डीएपी
समिति के गोदामों में डीएपी खाद समाप्त होने वाली है। वसंतकालीन गन्ने की बुआई के मद्देनजर समिति प्रबंधन की ओर से डीएपी के लिए डिमांड भेजने की तैयारी की जा रही है। हालांकि यूरिया और एनपीके गोदामों में उपलब्ध है।अक्तूबर और नवंबर माह में डिमांड अधिक रहने पर समितियों में डीएपी की किल्लत बनी हुई थी। डीएपी नहीं मिलने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस बीच दिसंबर माह के पहले सप्ताह में 3720 मीट्रिक टन डीएपी की रैक उत्तराखंड पहुंची थी। इसमें से 15 हजार बैग डीएपी लक्सर समितियों में उपलब्ध कराए गए थे। इसके अलावा एनपीके और यूरिया की भी उपलब्ध कराई गई थी। इससे किसानों को राहत मिली थी। इन दिनों फसलों की बुआई नहीं होने से डीएपी की मांग कम हुई है।गोदाम में डीएपी समाप्त होने को है। हालांकि अब किसानों को वसंतकालीन गन्ने की बुआई के दौरान डीएपी की आवश्यकता होगी। ऐसे में समिति प्रबंधन डीएपी की डिमांड भेजने की तैयारी कर रहा है। सहकारी गन्ना विकास समिति के विशेष सचिव सूरजभान सिंह ने बताया कि समिति गोदाम में फिलहाल एनपीके और यूरिया उपलब्ध है। वसंतकालीन गन्ना बुआई के दौरान किसानों को डीएपी की आवश्यकता होगी। इससे पूर्व भी डीएपी मंगवाने की तैयारी की जा रही है।------------
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 17:41 IST
Roorkee News: वसंतकालीन गन्ना बुआई से पहले गोदाम में पहुंचेगी डीएपी #DAPWillReachTheWarehouseBeforeSpringSugarcaneSowing #SubahSamachar
