Roorkee News: इकबालपुर झबरेड़ा क्षेत्र में डीएपी खाद नहीं हो रही उपलब्ध
- किसानों को रबी की फसल की बुआई में हो रही देरीसंवाद न्यूज एजेंसीइकबालपुर झबरेड़ा क्षेत्र में डीएपी खाद नहीं हो रही उपलब्धझबरेड़ा। गेहूं की बुआई के लिए खाद के गोदामों में डीएपी खाद नहीं मिलने से किसानों को दिक्कतें हो रही हैं। इन दिनों रबी की मुख्य फसल गेहूं की बुआई का कार्य तेजी से चल रहा है। गेहूं की बुवाई के दौरान किसान डीएपी उर्वरक खेतों में डालते है, लेकिन इकबालपुर व झबरेड़ा क्षेत्र में डीएपी का पिछले काफी दिनों से टोटा बना हुआ है।रुड़की रेलवे स्टेशन पर डीएपी की रैक लगी थी, लेकिन इकबालपुर गन्ना विकास समिति व किसान सेवा सहकारी समिति इकबालपुर व झबरेड़ा में डीएपी उपलब्ध नहीं हो पाई है। किसान गेहूं की बुआई करने के लिए डीएपी खाद का इंतजार कर रहे हैं। किसान खाद गोदामों पर चक्कर लगाने कर मजबूर हैं। किसान संगठन के अध्यक्ष सुभाष नंबरदार ने इस बाबत मुख्यमंत्री को भी पत्र प्रेषित किया था। इसके बावजूद भी क्षेत्र में डीएपी उर्वरक उपलब्ध नहीं हो सका। इस कारण किसानों में रोष है। किसान अनिल कुमार, दीपक व संजय आदि ने बताया कि मौजूदा समय में डीएपी खाद की जरूरत है। गेहूं की फसल की बुआई का समय निकलने पर खाद उपलब्ध कराने का क्या लाभ होगा। किसानों की इस समस्या पर संबंधित विभाग के अधिकारी गोलमोल जवाब दे रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 20:14 IST
Roorkee News: इकबालपुर झबरेड़ा क्षेत्र में डीएपी खाद नहीं हो रही उपलब्ध #DAPFertilizerIsNotAvailableInIqbalpurJhabredaArea #SubahSamachar
