खतरा : स्कूलों के ऊपर हाईटेंशन बिजली का तार
संवाद न्यूज एजेंसीभनवापुर। ब्लाॅक क्षेत्र करीब दो दर्जन से अधिक परिषदीय स्कूलों की छत या परिसर के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। इसकी चपेट में कब कौन आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। पूर्व में करंट उतरने से स्कूलों में हादसा भी हो चुका है, और कई बच्चे झुलस चुके हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार बेखबर हैं। ऐसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापक कई बार विभाग के जिम्मेदारों को पत्र भेज चुके हैं, लेकिन तार हटाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।ब्लाॅक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मंगराव की शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान है। यहां के बच्चे बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता, जवाहर नवोदय चयन, विद्या ज्ञान आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में लोहा मनवा चुके हैं। पंजीकृत 253 बच्चों के सिर पर खतरा मंडरा रहा है। स्कूल परिसर के ऊपर से गुजर रहे 11 केवी के हाईटेंशन तार से बच्चों की सुरक्षा पर खतरा बना है। इतना ही नहीं हाईटेंशन तार के नीचे सुरक्षा के लिए जाल तक नहीं लगाया गया है। प्रधानाध्यापक दुर्गेश कुमार मिश्र ने बताया कि विद्यालय के ऊपर से जा रहे हाईटेंशन तार को हटवाने के लिए कई बार पत्र दिया, मगर अभी तक इसे हटवाने या सुरक्षा के लिए को इंतजाम नहीं किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 10, 2025, 23:07 IST
खतरा : स्कूलों के ऊपर हाईटेंशन बिजली का तार #Danger:HighTensionElectricWireAboveSchools #SubahSamachar
