सदियाला पर्व: देवता के सम्मान में दहकते अंगारों पर नाचे ग्रामीण, अश्लील जुमले भी बोले

कुल्लू जिले की ग्राम पंचायत शिल्ही राजगिरी में अनूठी देव परंपरा देखने को मिली। बाखली गांव में ग्रामीण दहकते अंगारों पर कूद पड़े। ग्रामीण अंगारों पर तक तब नाचते रहे जब तक आग बुझ नहीं गई। इस दौरान ग्रामीणों ने अश्लील जुमले भी बोले। सदियों पुरानी इस अनूठी परंपरा को देवता आदिब्रह्मा खोखन के सम्मान में बाखली गांव में सदियाला पर्व के रूप में निभाया जाता है। माना जाता है कि देवीय शक्ति के कारण दहकते अंगारों पर चलने के बावजूद किसी को चोट नहीं पहुंचती है। इसका प्रमाण शुक्रवार देर रात को बाखली में देखने को मिला। उधर, धार्मिक नगरी मणिकर्ण घाटी के शारानीबेहड़ में माता रूपासना और ड्ढेई में माता कैलाशना के सम्मान में भी सदियाला पर्व मनाया गया। शुक्रवार रात चार बजे बर्फबारी के बीच पुजारियों ने नंगे पांव मशालें निकालीं और इन मशालों के साथ माता के मुख्य कारकून, हारियानों और भक्तों ने क्षेत्र की परिक्रमा की। इस संबंध में देवता आदिब्रह्मा के कारकून संगत राम ने कहा कि बाखली सदियाला में ग्रामीण एक-दूसरे का हाथ पकड़कर जलती मशालों पर नाचते हैं। इस देव परंपरा का निर्वहन करते हुए वह तब तक एक-दूसरे का हाथ नहीं छोड़ते जब तक आग पूरी तरह बुझ नहीं जाती। कहा कि यह देवीय परंपरा सदियों से चली आ रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 13:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सदियाला पर्व: देवता के सम्मान में दहकते अंगारों पर नाचे ग्रामीण, अश्लील जुमले भी बोले #CityStates #HimachalPradesh #Kullu #Shimla #SubahSamachar