फलदार फसलों को हुए नुकसान से उत्पादन में होगी कमी : परमार

संवाद न्यूज एजेंसी हमीरपुर। गत दिनों जिले में हुई बारिश और अंधड़ से फलदार फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, जिनमें मुख्यत: आम, लीची, अनार और गुठलीदार फलों की फसलें शामिल हैं। बागवानी विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने कहा कि आम की फसल में बौर आने के बाद परागण और फल बनने की महत्वपूर्ण अवस्था तथा गुठलीदार फल-फसलों में फल विकास प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान चले अंधड़ और बारिश ने विकसित हो रहे फूलों और फलों को झाड़ कर रख दिया। इससे जिले में फलों के अपेक्षित उत्पादन में कमी आने की आशंका है। मौसम में बदलाव से वातावरण में आर्द्रता बढ़ गई है, जिससे फलों और फूलों में बीमारियों तथा कीटों के प्रकोप की आशंका प्रबल है। उपनिदेशक ने बागवानों को सलाह दी है कि वे क्षतिग्रस्त फलदार पौधों के टूटे हुए भागों की तुरंत छंटाई करें। उसके उपरांत कॉपर ऑक्सीक्लोराइड या कार्बेडाजिम फंफूदनाशक दवाई का तीन ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। आम की फसल में सफदे चूर्ण बीमारी आने पर एक मिलीलीटर हैक्साकोनाजोल का प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर तथा हॉपर कीट का प्रकोप होने पर 0.4 मिलीलीटर इमिडाक्लोप्रिड दवाई का प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव मौसम साफ होने पर करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 16:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फलदार फसलों को हुए नुकसान से उत्पादन में होगी कमी : परमार #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar