Dalmandi: दालमंडी चौड़ीकरण...पांचवें मकान का ध्वस्तीकरण, काटी गई थी क्षेत्र की बिजली; रास्ता भी बंद

Dalmandi Varanasi News: दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर सोमवार को प्रशासन ने पांचवें मकान का ध्वस्तीकरण कराया। प्रशासनिक टीम चिन्हित भवन पर सुबह 11 बजे पहुंची और मजदूर लगाकर ध्वस्तीकरण कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान दालमंडी में दोनों तरफ से रास्ता बंद किया गया था। मजदूरों के हथौड़े से तोड़ने की कार्रवाई के दौरान क्षेत्र की बिजली काटी गई थी। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटी थी। जावेद अब्बास के दो मंजिला भवन में पांच दुकानें हैं। इसमें से एक दुकानदार सैय्यद कमर अब्बास ने अपनी दुकान के शटर पर एक कागज चिपकाया था। जिस पर अदालती भाषा में लिखा था इस दुकान पर बेदखली पर रोक है। जिलाधिकारी से अनुरोध कि इस दुकान का ध्वस्तीकरण ना किया, जब तक इस दुकान के बदले में 25 से 100 मीटर के अंदर दूसरी दुकान बना कर न दे दी जाए। जिसको एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने पढ़ा जांच पड़ताल के बाद वहां मौजूद मजदूरों ने चिपका कागज हटा दिया। इसके बाद भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई। पीडब्लूडी की ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान वीडीए,नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर मार्ग के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद किया गया। मौके पर एसीपी दशाश्वमेध व एसीपी कोतवाली भी तैनात रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 00:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dalmandi: दालमंडी चौड़ीकरण...पांचवें मकान का ध्वस्तीकरण, काटी गई थी क्षेत्र की बिजली; रास्ता भी बंद #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar