Noida News: दलित परिवार के साथ दबंगों ने की मारपीट, चार पर मुकदमा दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसीयमुना सिटी। जेवर के रोही गांव निवासी दलित परिवार के साथ गांव के युवकों ने मारपीट की। महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता शेर सिंह ने बताया कि 27 अक्तूबर की शाम करीब साढ़े सात बजे वह बाहर गए था। घर पर पत्नी मोहिनी और बेटी शशि थीं। तभी गांव निवासी अवनीश, विकास, विक्की और हर्ष ने घर में घुसकर मोहिनी और बेटी शशि के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर युवकों ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। मारपीट में मां-बेटी घायल हो गईं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शेर सिंह ने पुलिस से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:48 IST
Noida News: दलित परिवार के साथ दबंगों ने की मारपीट, चार पर मुकदमा दर्ज #DalitFamilyAssaultedByMiscreants #CaseFiledAgainstFour #SubahSamachar
