दालमंडी चौड़ीकरण योजना: विरोध के बाद भी शुरू हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, अब तक तीन मकान गिराए

विरोध के बावजूद दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत पुलिस और प्रशासन की निगरानी में एक मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई। ध्वस्तीकरण से पूर्व जब भवन पर निशान लगाए गए, तो किरायेदारों ने चौक थाने में पहुंचकर आपत्ति जताई। रविवार की सुबह से शाम तक चली जद्दोजहद के बाद आखिरकार फोर्स की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू करा दी गई। अब तक पीडब्ल्यूडी तीन मकान ध्वस्त करा चुका है। 13 काश्तकारों से रजिस्ट्री कराई जा चुकी है। दालमंडी स्थित इस भवन के पांच मालिक हैं। इनमें सुमन ओझा, पीयूष ओझा, कंचन देवी, गूंजा मिश्रा और सोनी सिंह का नाम शामिल है। भवन स्वामियों की ओर से पीडब्ल्यूडी को रजिस्ट्री के बाद ध्वस्तीकरण की अनुमति दी गई। भवन का नाम लक्ष्मी कटरा है जिसमें कुल 13 दुकानदार किराये पर थे। किरायेदारों को पहले से किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई थी। रविवार की सुबह पुलिस बल के साथ पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर पहुंची और भवन पर लाल निशान लगाया गया। इसे देखकर दुकानदार और किरायेदार विरोध पर उतर आए और सभी चौक थाने जाकर आपत्ति जताने लगे। शाम होने पर पुलिस बल की मौजूदगी में मजदूर बुलाकर हथौड़े से तोड़ने लगे। फैंसी मार्केट लक्ष्मी कटरा में दुकानदारों को खाली कराया गया और पीडब्ल्यूडी ने वहां अपना ताला डाल दिया। इसे भी पढ़ें;Varanasi News: आरोपियों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर पथराव, दरोगा सहित आठ घायल; प्रधान से विवाद के बाद हुआ बवाल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 08:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दालमंडी चौड़ीकरण योजना: विरोध के बाद भी शुरू हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, अब तक तीन मकान गिराए #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #DalMandiVaranasi #VaranasiNews #VaranasiPolice #SubahSamachar