दालमंडी: सर्किल रेट का दोगुना मिलेगा मुआवजा, अभी तक कोई कागज लेकर नहीं पहुंचा प्रशासन के पास; जानें खास
सर्किट हाउस में सोमवार को दालमंडी से जुड़े तमाम सवालों को लेकर एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि चौड़ीकरण में 187 भवन चिन्हित किए गए हैं। सर्किल रेट का दोगुना मुआवजा दिया जाएगा। मौजूदा सड़क के बीच से दोनों ओर 8.7 मीटर चौड़ीकरण किया जाना है। एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि दालमंडी में जिन लोगों के मन जो भी शंका है, हमारे चौक थाने के कार्यालय आएं, हम सभी सवालों के जवाब देंगे। एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक कार्यालय में कोई कागज लेकर नहीं आया है। जो भी कागज लेकर आ जाए तो तो मुआवजा प्रक्रिया हम तत्काल शुरू कर देंगे। कहा कि हम हर स्तर पर बात करने को तैयार हैं, हमारे कार्यालय आएं जो भी शंकाए हैं उन्हें दूर करेंगे। अगर कागज नहीं है तो कुछ तो होगा, नगर निगम का पीला कार्ड, बिजली का बिल, खतौनी जो भी कागज है, उसे लेकर आएं हम आगे का रास्ता बताएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 23:46 IST
दालमंडी: सर्किल रेट का दोगुना मिलेगा मुआवजा, अभी तक कोई कागज लेकर नहीं पहुंचा प्रशासन के पास; जानें खास #CityStates #Varanasi #DalMandiVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar