Davis Cup: दक्षिणेश्वर का उलटफेर, नागल की जीत से वापसी; डेविस कप में भारत ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ बनाई बढ़त
रिजर्व टेनिस खिलाड़ी के रूप में चुने गए दक्षिणेश्वर सुरेश ने स्विट्जरलैंड के ऊंची रैंकिंग वाले जेरोम काइम को सीधे सेटों में हरा दिया, जबकि सुमित नागल ने डेविस कप में जीत से वापसी की जिससे भारत शुक्रवार को यूरोपीय टीम के खिलाफ मुकाबले में जीत की दहलीज पर पहुंच गया। कप्तान रोहित राजपाल ने आर्यन शाह की जगह दक्षिणेश्वर पर भरोसा जताया और इस लंबे कद के खिलाड़ी ने उन्हें निराश नहीं किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 09:00 IST
Davis Cup: दक्षिणेश्वर का उलटफेर, नागल की जीत से वापसी; डेविस कप में भारत ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ बनाई बढ़त #Tennis #National #Dakshineshwar #SumitNagal #IndiaVsSwitzerland #DavisCup #SubahSamachar