Meerut News: दधीचि क्रिकेट एकेडमी को बीडीएस स्कूल ने हराया
मेरठ। जेपी स्कूल में चल रहे रघुबीर सिंह भाटी अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा रोमांचक मुकाबला मंगलवार को दधीचि क्रिकेट एकेडमी और बीडीएस स्कूल के बीच खेला गया। दधीचि क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम 30 ओवर के निर्धारित मैच में 101 रनों पर ऑलआउट हो गई। दधीचि की ओर से पारस ने सर्वाधिक 25 रन बनाए जबकि देवांश ने 17 रनों का योगदान दिया। बीडीएस स्कूल के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें कार्तिक ने 3 विकेट झटके वहीं अथर्व और देव ने 2-2 विकेट हासिल किए।जवाब में बीडीएस क्रिकेट एकेडमी की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। मात्र 3 विकेट खोकर उन्होंने 15.3 ओवर में ही 104 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया। बीडीएस की ओर से विशु ने सर्वाधिक रन बनाए। दधीचि स्कूल के लिए कुलदीप कौशिक सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए कार्तिक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर कोच सनी भाटी, सचिन गौतम, दधीचि के कोच सत्यम प्रकाश, राजीव कुमार और मुनीम कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 03:18 IST
Meerut News: दधीचि क्रिकेट एकेडमी को बीडीएस स्कूल ने हराया #DadhichiCricketAcademyDefeatedByBDSSchool #SubahSamachar
