Cyclone Montha Live: दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार में भी तूफान 'मोंथा' का असर, जानें सब

तूफान मोंथा का असर किन-किन राज्यों में होगा। इस बात की चर्चा जोरों पर हैं। बंगाल की खाड़ी में बने मोंथा साइक्लोन का असर यूपी-बिहार में भी दिखने की संभावना है।दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदलने वाला है,बंगाल की खाड़ी में बने मोंथा साइक्लोन का असर यूपी-बिहार में भी दिखने की संभावना है। उत्तर प्रदेश और बिहार में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है। हालांकि इन सबके बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।। मौसम विभाग ने आंध्रप्रदेश, ओडिशा, बंगाल, बिहार समेत कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश, तेज हवा और समुद्र में उफान का खतरा मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 12:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cyclone Montha Live: दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार में भी तूफान 'मोंथा' का असर, जानें सब #IndiaNews #National #CycloneMontha #CycloneMonthaUpdate #Cyclone #CycloneAlert #CycloneUpdate #CycloneMonthaLive #RainfallAlert #RainAlert #WeatherNews #WeatherUpdate #SubahSamachar