UP: ये आठ बेहद शातिर...दुबई से ली स्पेशल ट्रेंनिग, ऐसे करते थे करोड़ों की कमाई, कारनामे सुन रह जाएंगे सन्न
विदेश में बैठे साइबर ठगों के लिए भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर उनके 75 लाख से 10 करोड़ तक की लिमिट के खाते खुलवाने वाले गिरोह के आठ आरोपियों को मंगलवार को साइबर सेल की टीम ने थाना ताजगंज के एक होटल से गिरफ्तार किया। खातों में ठगी की रकम आने पर साइबर ठग चीनी डिवाइस और एप की मदद से मिनटों में क्रिप्टोकरेंसी और डाॅलर में बदलकर अपने 40 से 50 म्यूल एकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं। एक आरोपी देवेंद्र दुबई से प्रशिक्षण लेकर आया है। खाते खुलवाने पर साइबर ठग एजेंटों को दो प्रतिशत कमीशन देते थे। अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य सिंह ने बताया कि साइबर सेल की टीम को सूचना मिली थी कुछ लोग थाना ताजगंज क्षेत्र के होटल में ठहरे हुए हैं। वह म्यूल एकाउंट के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले हैं। इस सूचना पर टीम ने कार्रवाई की। ताजगंज के फतेहाबाद रोड स्थित होटल जिम्मी में सोमवार रात 1 बजे दबिश देकर आठ लोगों को पकड़ लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले चार लोग भाग गए। दो आरोपियों पर पहले से साइबर अपराध की प्राथमिकी दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी कंबोडिया, म्यांमार आदि देशों में बैठे साइबर ठगों के लिए काम करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 03:53 IST
UP: ये आठ बेहद शातिर...दुबई से ली स्पेशल ट्रेंनिग, ऐसे करते थे करोड़ों की कमाई, कारनामे सुन रह जाएंगे सन्न #CityStates #Agra #UttarPradesh #CyberFraud #ChineseDevice #MuleAccounts #AgraHotelArrest #BankScam #CryptoTransfer #CyberCrimeTeam #साइबरठगी #चीनीडिवाइस #म्यूलअकाउंट #SubahSamachar
