Rudrapur: दोस्ती गांठ कर घोंटा विश्वास का गला, लड़की ने इंग्लैंड की शेयर कंपनी में मुनाफे का झांसा देकर की ठगी
शेयर ट्रेडिंग कंपनी में मुनाफे के नाम पर आए दिन लोग कंगाल हो रहे हैं। अब सन सिटी फाजलपुर महरौला निवासी अजय सिंह इसका शिकार हुए हैं। एक लड़की ने पहले उनसे दोस्ती गांठी, फिर इंग्लैंड की शेयर ट्रेडिंग कंपनी में अत्यधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर 7,59,093 रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊं परिक्षेत्र रुद्रपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अजय सिंह ने बताया कि 26 मार्च को व्हाट्सएप नंबर पर एक लड़की ने फोन किया। उसने अपना नाम गांधीनगर (गुजरात) निवासी आरोशी ठक्कर बताया। दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई। लड़की ने बताया कि वह इंग्लैंड की एक शेयर मार्केटिंग कंपनी में एचआर हेड है। वह ट्रेडिंग कंपनी में प्रतिदिन पैसा लगाकर अच्छा लाभ कमाती है। 26 मार्च को उनके मोबाइल पर आरोशी के व्हाट्सएप नंबर 447397060820 से लिंक आया और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वॉइन करने के लिए कहा गया। इस पर वह 868 इन्वेस्टमेंट एंड कम्यूनिकेशन ग्रुप नाम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गए। इसमें छह लोग थे। ग्रुप में शेयर ट्रेडिंग के बारे में जानकारी दी जाती थी और सदस्य मुनाफा का स्क्रीनशॉट साझा करते थे। इस पर उसने भी लिंक के माध्यम से अकाउंट बनाया। इस दाैरान अपना पूर्ण विवरण भरा और खाते का सत्यापन करने के लिए अपने डिजिटल हस्ताक्षर, आधार कार्ड भी साझा किए। फिर अपने आईसीआईसीआई बैंक के बचत खाते से 7000 रुपये ट्रांसफर किए। इस पर ब्याज सहित खाते में 8268 रुपये का लाभ दिखाया गया। दूसरी बार 30,000 रुपये डालने पर 36,969 रुपये का लाभ दिखाया गया। अच्छा मुनाफा होते देख उन्होंने 11 ट्रांजेक्शन के जरिये 7,59,093 रुपये जमा कराए। बाद में उन्हें ग्रुप से हटा दिया गया। इस पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। साइबर ठगी के मामले में लोगाें को जागरूक होना होगा। जब शिकार हो जाते हैं तब लोगों को ठगी का पता चलता है। - अरुण कुमार, प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 12:52 IST
Rudrapur: दोस्ती गांठ कर घोंटा विश्वास का गला, लड़की ने इंग्लैंड की शेयर कंपनी में मुनाफे का झांसा देकर की ठगी #CityStates #UdhamSinghNagar #RudrapurNews #UttarakhandNews #RudrapurCrimeNews #SubahSamachar