Noida News: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 42 लाख की साइबर ठगी
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 42 लाख की साइबर ठगी - 15 बार में खातों में रकम ट्रांसफर कराई गई, साइबर थाने में मुकदमा दर्ज माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। साइबर जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक शख्स से 42 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्क्रोलिंग के दौरान एक विज्ञापन देखकर लिंक पर क्लिक किया था। इसके बाद जालसाजों ने एक व्हाट्स एप ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-134 में रहने वाले रईस अहमद ने पुलिस से शिकायत की है कि वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। जुलाई महीने में वह इंस्टाग्राम पर स्क्रोलिंग के दौरान शेयर बाजार संबंधी एक विज्ञापन देखने लगे। इस विज्ञापन पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद वह एक व्हाट्स एप ग्रुप में जुड़ गए। इस ग्रुप में प्रिया नामक एक युवती ने बातचीत की। इस ग्रुप में पहले से ही कई लोग जुड़े थे और मुनाफे के स्क्रीन शॉट ग्रुप पर भेज रहे थे। कुछ दिनों में पीडि़त को विश्वास हो गया और विश्वास होने पर उनको एक अलग ग्रुप में जोड़ा गया। इस नए ग्रुप में आनंद और दयानन्द नाम के व्यक्ति ने खुद को आईआईएफएल कंपनी का कर्मचारी बताया और छोटी रकम से निवेश करने की सलाह दी। रईस ने छोटा रकम निवेश किया तो उन्हें फायदा हुआ। इसके बाद पीडि़त का भरोसा बढ़ गया और 15 से अधिक बार में 42.78 लाख रुपये ठगों के खातों में ट्रांसफर कर दिया। जब अगस्त महीने में दोगुना मुनाफा एप पर देखा तो रकम निकालने का प्रयास किया। इस पर जालसाजों ने प्लेटफार्म फीस के रूप में रकम की मांग की। जब पीड़ित ने रकम देने से मना कर दिया तब जालसाजों ने उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया और सभी तरह के संपर्क तोड़ दिए। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 19:34 IST
Noida News: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 42 लाख की साइबर ठगी #CyberFraud #SubahSamachar
