Bihar: चीन से ऑपरेट हो रहा था साइबर ठगी का जाल! दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
आर्थिक अपराध इकाई (EOW) और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय एक साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच सिम बॉक्स, 141 सिम कार्ड, जिओ कंपनी के तीन राउटर और चार लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ जारी है। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए साइबर डीएसपी विपिन कुमार ने बताया कि इस ठग गिरोह का नेटवर्क चीन से संचालित होने की बात सामने आई है। इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी।पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बहेड़ा थाना क्षेत्र के आशापुर गांव से हरियाणा निवासी बॉबी कल्याण को 94 सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, पहले से पकड़े गए आरोपियों के घर से 47 सिम कार्ड और चार लाख रुपये नकद बरामद हुए। गिरफ्तार अपराधियों में मुख्य आरोपी रोशन झा (बलहा), बिट्टू झा (हावीबौहार) और बॉबी कल्याण (हरियाणा) शामिल हैं। दरभंगा साइबर थाना की पुलिस ने रोशन झा की पत्नी निर्मला कुलपति सहित 7 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, बॉबी कल्याण आधार कार्ड और आंखों के वीडियो के जरिए एक ही व्यक्ति के नाम पर कई सिम कार्ड निकालता था। वहीं, रोशन झा ने चीन से स्टीमर के माध्यम से पांच सिम बॉक्स मंगवाए थे, जो कस्टम जांच में पकड़े गए। इसके बाद EOW और DRI की संयुक्त टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया। पढ़ें:'20 साल दिया उन्हें, अब मुझे 20 माह दीजिए बिहार बदल दूंगा',तेजस्वी यादव का पीएम छापेमारी में कुल 141 सिम कार्ड, जिओ कंपनी के 3 राउटर, 3 इनवर्टर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि यह गैंग गांव-गांव जाकर नए मोबाइल कनेक्शन का लालच देकर लोगों से दस्तावेज जुटाता था। रोशन झा ने खुद को “एयरटेल एरिया मैनेजर” बताकर दरभंगा में कई किराए के कमरे भी ले रखे थे। साइबर डीएसपी विपिन कुमार ने बताया कि यह पूरा ठगी नेटवर्क चीन से संचालित होता था। एक बार में 150 सिम बॉक्स में सिम लगाकर ऑटोमेटिक कॉल की जाती थी, जिससे लोग झांसे में आकर ठगी का शिकार बनते थे। पुलिस के अनुसार, गिरोह का मुख्य सरगना अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 03, 2025, 09:56 IST
 
Bihar: चीन से ऑपरेट हो रहा था साइबर ठगी का जाल! दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार #CityStates #Election #Darbhanga #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar
