Gurugram News: सलमान खान व संजय अरोड़ा के नाम से करते थे ठगी, गिरफ्तार
नूंह पुलिस ने चार साइबर ठगों को पकड़ा, पालतू कुत्तों की बुकिंग नाम पर लोगों को बनाते थे शिकारसंवाद न्यूज एजेंसीनूंह। जिले की साइबर क्राइम व स्थानीय पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अलग-अलग साइबर ठगी मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपियों में सालिम निवासी मलहाका, अब्बास उर्फ यूसुफ निवासी मलहाका, आमिर निवासी बीछोर और आमिर शामिल हैं।पहले मामलें में अपराध शाखा पुन्हाना पुलिस ने सालिम को पुनहाना के घीड़ा मोड़ से गिरफ्तार किया है। वह फर्जी व्हाट्सएप और फेसबुक अकाउंट बनाकर सलमान खान और संजय अरोड़ा के नाम से लोगों को आर्थिक मदद का झांसा देकर ठगी करता था। उसके पास से मोबाइल फोन, तीन फर्जी सिम, फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से जुड़े सबूत मिले। दूसरे मामले में अपराध अनुसंधान शाखा तावडू ने अब्बास को नूंह तावडू रोड, हर्बल पार्क से पकड़ा । वह पालतू कुत्तों की फर्जी बुकिंग कर लोगों से पैसे ऐंठता था। उसके पास से दो मोबाइल फोन, ठगी से जुड़ी चैट और स्कैनर बरामद हुए। थाना पिनगवां पुलिस ने पिनंगवा क्षेत्र से आमिर को गिरफ्तार किया। वह अपनी पहचान छिपाकर फर्जी नाम से लोगों को ऑनलाइन ठगता था। उसके पास से मोबाइल फोन, सिम और डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए हैं। चौथे आरोपी आमिर को अपराध शाखा पुन्हाना ने गिरफ्तार किया है, जो फर्जी सिम और सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाकर ऑनलाइन ठगी करता था।पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा साइबर ठगों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है और इसी के तहत हाल ही में यह चार गिरफ्तारियां हुई हैं। सभी आरोपियों को नियमानुसार अदालत में पेश किया गया, जिसमें से पुन्हाना से गिरफ्तार आमिर को पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि अन्य तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 17:17 IST
Gurugram News: सलमान खान व संजय अरोड़ा के नाम से करते थे ठगी, गिरफ्तार #CyberFraud #SubahSamachar