Bihar News: साइबर क्राइम का खुलासा, शिक्षक के खाते से 15 लाख की निकासी, दो साइबर ठग गिरफ्तार

दरभंगा साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षक संजीव झा के खाते से फर्जी तरीके से निकाले गए 15 लाख 76 हजार 124 रुपये के मामले में दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 निवासी शिवमंगल कुमार और सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र के भासर निवासी आनंद कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से शिक्षक का चोरी हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है, जिसके जरिए पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया था। यह मामला 24 मई का है। दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र निवासी शिक्षक संजीव झा सीतामढ़ी में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। रास्ते में रननीसैदपुर में मिठाई खरीदने के दौरान उनके दोनों मोबाइल चोरी हो गए। इस संबंध में उन्होंने रननीसैदपुर थाना में सनहा दर्ज कराया था, लेकिन सिम ब्लॉक नहीं करवाया। पढ़ें:किशनगंज में पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला,चोरी के आरोपी को छुड़ाया;महिला ASI समेत 4 पुलिसकर्मी घायल इसी दौरान साइबर ठगों ने मोबाइल का इस्तेमाल कर यूपीआई आईडी बनाई और 26 मई से 5 जुलाई तक खाते से 15 लाख 76 हजार 124 रुपये निकाल लिए। जब शिक्षक अपनी बेटी के नामांकन के लिए रुपये निकालने बैंक पहुंचे तो उन्हें खाते में रकम न होने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने तुरंत 1930 पर शिकायत की। साइबर क्राइम ब्रांच ने तत्परता दिखाते हुए 4 लाख रुपये होल्ड कर लिए। 20 जुलाई को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। डीएसपी साइबर क्राइम बिपिन बिहारी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है। वे एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। दोनों ने चोरी हुए मोबाइल से यूपीआई बनाकर रकम निकालने की बात स्वीकार की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 08:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: साइबर क्राइम का खुलासा, शिक्षक के खाते से 15 लाख की निकासी, दो साइबर ठग गिरफ्तार #CityStates #Darbhanga #Bihar #SubahSamachar