Cyber Fraud : क्यूआर कोड भेजकर कहा- पेमेंट रिसीव करिए, स्कैन करते ही खाते से 54 हजार उड़ा दिए

साइबर ठगों ने जार्जटाउन में रहने वाली ऋतु सिंह को क्यूआर कोड भेजकर उनके खाते से 54 हजार रुपये उड़ा दिए। यह रकम तीन बार में उड़ाई गई। इसके अलावा दो अन्य लोगों के खाते से भी हजारों रुपये पार कर दिए।ऋतु पुत्री अरविंद कुमार सिंह सोहबतियाबाग में रहती है। पुलिस को बताया कि मकान किराये पर देने के लिए उसने 99 एकड़ एप पर रजिस्टर किया था। एक दिन अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को सेना का जवान बताया। साथ ही कहा कि वह मकान किराये पर लेना चाहता है। इसके बाद उसने कहा कि वह एडवांस पेमेंट करना चाहता है। उसने एक क्यूआर कोड भेजा और कहा कि इसे स्कैन करते ही रकम आपके खाते में पहुंच जाएगी।ऋतु ने जैसे ही क्यूआर कोड स्कैन किया, उसके खाते से तीन बार में 18-18 हजार रुपये करके कुल 54 हजार रुपये निकाल लिए। पेमेंट फोनपे के जरिये हुआ। इसके बाद भुक्तभोगी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर जार्जटाउन थाने में अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cyber Fraud : क्यूआर कोड भेजकर कहा- पेमेंट रिसीव करिए, स्कैन करते ही खाते से 54 हजार उड़ा दिए #CityStates #Prayagraj #CyberCrime #QrCodeScanner #QrCode #SubahSamachar