कहीं कट न जाए जेब: ठगी के लिए दिल्ली धमाके का इस्तेमाल, पुलिस अधिकारी बन कर रहे कॉल; फिर सुनाते यह कहानी

दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट केस में लगातार चल रही कार्रवाई के बीच साइबर अपराधियों ने भी अपनी चालें तेज कर दी हैं। ठग डर और भ्रम का फायदा उठाकर लोगों को निशाना बनाने में लगे हैं। साइबर ठग लोगों को फोन कर खुद को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, क्राइम ब्रांच अधिकारी या स्पेशल सेल का अधिकारी बताकर धमका रहे हैं। हालांकि जिले में अभी इस तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन साइबर सेल की ओर से सोशल मीडिया के साथ विभिन्न माध्यम से लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। जिससे वह ठगी का शिकार होने से बच सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 18:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कहीं कट न जाए जेब: ठगी के लिए दिल्ली धमाके का इस्तेमाल, पुलिस अधिकारी बन कर रहे कॉल; फिर सुनाते यह कहानी #CityStates #Noida #CyberCrime #CyberFrauds #DelhiBlast #SubahSamachar