Cyber Crime: पुलिसकर्मी और मेडिकल छात्रा का मोबाइल हैक...सुरक्षा के लिए टिप्स, कार्यशाला का लाइव प्रसारण
Azamgarh News: स्थान हरिऔध कला केंद्र, मौका था साइबर जागरूकता अभियान के आयोजन का। जिसे हाइब्रिड मॉडल में किया गया। कार्यशाला के दौरान साइबर एक्सपर्ट संजय मिश्र ने कई जानकारियां दी। इस दौरान उन्होंने पहले पीयूष का नंबर अपने मोबाइल में दर्ज किया। नंबर दर्ज करते ही पीयूष के नंबर से अपने आप उनपर कॉल आने लगी। जिसे देख पीयूष भी सकते में आ गए कि बिना फोन किए ही उनके नंबर पर फोन कैसे आ रहा है। वहीं, एक पुलिसकर्मी और एक मेडिकल की छात्रा के व्हाट्सएप नंबर लिया उन्हें एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही पुलिसकर्मी की मोबाइल बंद हो गई। वहीं, मेडिकल की छात्रा का मोबाइल हैक हो गया। उसका पूरा डाटा साइबर एक्सपर्ट संजय मिश्र के मोबाइल में आ गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र सुनील कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम विवेक त्रिपाठी ने किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 21:31 IST
Cyber Crime: पुलिसकर्मी और मेडिकल छात्रा का मोबाइल हैक...सुरक्षा के लिए टिप्स, कार्यशाला का लाइव प्रसारण #CityStates #Azamgarh #Varanasi #CyberCrimePortal #AzamgarhPolice #AzamgarhNews #SubahSamachar
