Kushinagar News: सीएससी संचालक से 1.20 लाख की ठगी

सीएससी संचालक से 1.20 लाख की ठगी- संचालक ने पुलिस को दी तहरीरसंवाद न्यूज एजेंसीसमउर बाजार। पटहेरवा थाना क्षेत्र के समउर बाजार निवासी सहज सेवा केंद्र संचालक से साइबर ठगों ने डिटिजल सिग्नेचर सर्टिफिकेट व ग्राहक उपलब्ध कराने के एवज में 1.20 लाख रुपये दो बैंक खातों में भुगतान करा लिया। ठगी की जानकारी होने पर संचालक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पटहेरवा (हतवा) निवासी नौशाद अंसारी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि वह सहज जनसेवा केंद्र संचालित करते हैं। चार जनवरी को एक व्यक्ति ने फोन किया। उधर से बताया कि नई दिल्ली की एक कंपनी से बोल रहा है। उसकी कंपनी डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट व ग्राहक उपलब्ध कराने का काम करती है। उसने सबसे पहले पांच डीएससी 750 रुपये लेकर उपलब्ध करा दिया। इसके बाद पांच अलग-अलग नंबर से फोन आए और बताया गया कि उसके पास ग्राहकों की संख्या बढ़ गई। इसके लिए पहले दिए गए बैंक खाते में डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट के माध्यम से धन भेज दे और उसे धन उपलब्ध होते ही ग्राहकों की डीएससी व कमीशन वापस भेज दी जाएगी। इस तरह छह बार में दो बैंक खातों में सहज जनसेवा केंद्र के संचालक से कुल 1,19,412 रुपये जमा करा लिया। इसके बाद संचालक ने डीएससी व कमीशन की मांग की तो वह उसे तरह-तरह की धमकी व हीलाहवाली करने लगे। बाद में मोबाइल नंबर ही बंद कर दिए। इसके बाद संचालक को ठगी का मामला लगा तो पुलिस से शिकायत की। इस संबंध में थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पीड़ित को साइबर सेल से भी संपर्क करने को कहा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime Samaur bazar



Kushinagar News: सीएससी संचालक से 1.20 लाख की ठगी #Crime #SamaurBazar #SubahSamachar