Cyber Crime: हिमाचल में बढ़ रहा साइबर अपराध, 2022 में 9,110 लोग हुए ठगी का शिकार

हिमाचल में लगातार साइबर अपराध बढ़ रहा है। हिमाचल के लोग साइबर अपराधियों के बहकावे में आ रहे हैं। वर्ष 2017 में 972 लोग साइबर अपराधियों की ठगी का शिकार हुए थे। वर्ष 2022 में यह आंकड़ा 9,110 हो गया है। साइबर अपराधियों ने ठगी का शिकार लोगों का आंकड़ा जारी किया है। वर्ष 2017 में 1,723, वर्ष 2019 में 3,057, 2020 में 6,451 और वर्ष 2022 में 9,110 लोगों को साइबर अपराधियों ने ठगा है। वर्ष 2022 में हेल्पलाइन नंबर 1930 में करीब 116 शिकायतें दर्ज हुई हैं। साइबर अपराधी लोगों को ठगने के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। कभी बिजली के बिल जमा न होने की बात कहीं जाती है तो कभी लोन का झांसा देकर लोगों के एकाउंट से पैसे निकाले जा रहे हैं। पतंजलि योगपीठ में अस्पतालों में कमरों की ऑनलाइन बुकिंग को लेकर भी लोगों को ठगा जा रह है। हिमाचल में बढ़ते साइबर अपराध के चलते पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 20:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cyber Crime: हिमाचल में बढ़ रहा साइबर अपराध, 2022 में 9,110 लोग हुए ठगी का शिकार #CityStates #Shimla #CyberCrime #CyberCrimeHimachal #CyberCrimeUpdate #CyberCrimeIncreasingHimachal #CyberCrimeCasesHp #CyberCrimeNews #SubahSamachar